Bihar Police Constable Previous Year Question With Answer In Hindi
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में संविधान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न किए जाते हैं जो नीचे विस्तार से बताया गया है अगर आप लोगों पर दिए गए प्रश्नों को याद कर लिए हैं तो आप सभी नीचे दिए गए प्रश्नों को ही पढ़ ले क्योंकि यह प्रश्न पूछे गए हैं और आगे पूछे जाने की संभावना है।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 संविधान के संशोधन के संबंध में है। इस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया और विधायिका (पार्लियामेंट) के द्वारा संविधान में परिवर्तन करने के तरीके को विस्तार से वर्णित किया गया है।
इस अनुच्छेद के अनुसार, संविधान का संशोधन तीन तरीकों से किया जा सकता है:
- संविधान संशोधन अधिनियम (Constitution Amendment Bill) का प्रस्तावना तब हो सकता है जब किसी सदस्य संघ के सदस्य राज्य की ओर से या संघ के अधिकृत ब्रह्मा द्वारा यह प्रस्तावना प्रस्तुत की जाती है।
- संविधान संशोधन अधिनियम को संसद के दो प्रमुख सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के बहुमत से पारित करना होता है।
- संविधान संशोधन अधिनियम को राष्ट्रपति की सहमति के साथ अधिविधान में बदलना होता है।
इस अनुच्छेद के तहत संविधान के कुछ विशेष विधान हैं, जो संविधान के कुछ महत्वपूर्ण भागों को संशोधित करने के लिए मान्यता देते हैं, जैसे कि अनुच्छेद 1 (मौलिक अधिकार), अनुच्छेद 2 (राज्यों के संघ से सम्बन्ध), अनुच्छेद 3 (राज्यपालों के नियुक्ति), और अनुच्छेद 4 (संघ और राज्यों के बीच साझा योजनाएँ) के संशोधन को सहमति के बिना नहीं किया जा सकता है।